बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के सीएमओ कार्यालय में सीएमओ के सामने आज राज श्री अस्पताल के संचालक 30 वर्षीय गौरव सिंह पटेल निवासी दहेमी गांव ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है। परिजनों ने बताया कि उनका हाइडिल ऑफिस के पास राजश्री अस्पताल है जिसका संचालक गौरव है। 6 महीने पहले एक महिला की डिलीवरी हुई थी जिसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसको बरेली रेफर कर दिया गया था जिसकी रास्ते में मौत गई थी। जिस पर उसके परिजनों ने हंगामा कर उसके शव को अस्पताल में रख दिया था। इसके बाद सीएमओ कार्यालय द्वारा कार्रवाई करते हुए राजश्री अस्पताल को सीज कर दिया गया और जांच 6 महीने से की जा रही थी जिसमें एक डॉक्टर द्वारा रुपए की मांग की गई और उसको रुपए दिए गए। फिर भी उनके अस्पताल को नहीं खोला गया। अस्पताल की बिल्डिंग किराए पर ली गई थी और जिसका किराया भी चढ़ रहा है। अन्य खर्चे भी बढ़ रहे। संचालक कर्ज में डूब गया है। कोई निष्कर्ष न निकालने के कारण उसने परेशान होकर आज सोमवार को सी एम ओ आफिस में उन्ही के सामने जहर खा लिया। वहीं इस मामले में सीएमओ घटना से अनभिज्ञता जता रहे हैं। परिजनों सहित दर्जनों लोगों ने सीएमओ ऑफिस पर किया हंगामा,सीएमओ पर रुपये मांगने का लगाया आरोप। संचालक।अस्पताल खुलवाने को सीएमओ ऑफिस के चक्कर काट रहा था, कोई सुनवाई नही होने पर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, अधिकारी नदारद हो गए। कोई भी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।