बदायूं। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था कारवान ए अमजद अकादमी के स्तिथ कार्यालय नई सराय में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने संगठन का विस्तार करते हुए आज मशहूर शायर अहमद अमजदी को शहर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी इस मौके पर अहमद अमजदी ने कहा कि मैं बहुत शुक्रगुजार हूं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी वफाती मिया का जिन्होंने मुझे इस लाइक समझा और मुझे शहर उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी मै पूरी लगन और मेहनत के साथ कांग्रेस की नीतियों का प्रचार प्रसार करूंगा और कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, और अजय राय जी के हाथों को मजबूत करने में अपना पूरा योगदान दूंगा देश में जो आज नफरत की राजनीति करने वाले लोग हैं वह चाहते हैं कि देश में फूट डालो राज करो की नीति अपना कर हमेशा सत्ता में बने रहना चाहते हैं अव देश जान चुका है और ऐसे लोगों को 2024 में अपनी अहमियत का पता चल जाएगा उन्होंने कहा कि शहर में संगठन को मजबूत करने के लिए शीघ्र ही रणनीति बनाई जाएगी और संगठन को मजबूत किया जाएगा इस मौके पर पर मुखतार हुसैन, मुहम्मद अली, बिलाल हुसैन, शाहनवाज़ कादरी, गुडडू भाई आदि मौजूद रहे