बदायूंl पुरानी पेंशन समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में जिले भर के हजारों शिक्षक सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे l आंदोलन की सफलता के लिए बीते कई दिनों से संगठन के पदाधिकारी जुटे हुए हैं l आंदोलन की सफलता के लिए हुई तैयारी की समीक्षा करते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष और प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि कल होने वाले आंदोलन में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे l उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा ही शिक्षक हितों के लिए संघर्ष करता रहा है जिसकी वजह से शिक्षकों की बड़ी से बड़ी समस्याएं दूर हुई हैं l संजीव शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को एकता का परिचय देते हुए इस आंदोलन में शामिल होना चाहिए l यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है बल्कि हर शिक्षक के मान सम्मान और उनके अधिकारों का है l जिलाध्यक्ष ने कहा कि लंबे समय से शासन और विभागीय उच्चधिकारियों द्वारा शिक्षकों की समस्याओं को अनदेखा किया जाता रहा है l पुरानी पेंशन हर शिक्षक की बुढ़ापे की लाठी होती है और उसी के जरिए वह अपना जीवन व्यतीत करता है l पुरानी पेंशन कोई सरकार की इमदाद नहीं है यह शिक्षक का अधिकार है और इसे लेकर रहेंगे l अन्य वक्ताओं ने कहां की प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के आंदोलन में रहने से हर शिक्षक को ऊर्जा मिलेगी और वह अपनी मांगों को लेकर शासन स्तर पर दबाव बनाने के लिए कामयाब हो सकेंगे l वक्ताओं ने 18 सूत्रीय मांगों पर प्रकाश डालते हुए कल के धरने में सभी शिक्षकों से शामिल होने का आवाहन किया l बैठक में उदयवीर सिंह यादव, सुशील चौधरी, पंकज शर्मा, आफाक अहमद, अनुराग यादव , आयुष भारद्वाज, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे l