न्यूरिया। टनकपुर हाइवे पर स्थित ग्राम ओरिया के पास बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति सड़क पर निकल रहे आवारा गाय से टकरा गए जिससे राजवीर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम बधइयां नानकमत्ता उत्तराखंड की मौके पर मृत्यु हो गई तथा लखविंदर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी बाजार घाट थाना हजारा गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए घायल को इलाज के लिए तुरंत जिला पीलीभीत अस्पताल भेजा गया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा गया घायल गाय के इलाज के लिए पशु चिकित्सक को वुलाकर गाय का भी इलाज कराया।। थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक और घायल दोनों आपस में साले बहनोई थे मरने वाला बहनोई था हजारा से उतराखण्ड के नानकमत्ता मोटरसाइकिल से जा रहे थे। कि आचानक आवारा गाय आ गयी। रिपोर्टर सुमित राठौर