बदायूँ: युवा संकल्प सेवा समिति ने होली पर केमिकल युक्त रंगों से बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान के प्रथम दिन ग्राम रुदायन के आधे दर्जन विद्यालयों में छात्र छात्राओं को केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करने और चाइनीज पिचकारियां ना खरीदने की शपथ दिलाई। संस्था के सदस्य नीरज मौर्य ने ग्राम ईख खेड़ा के श्री राम जूनियर विद्यालय में छात्रों को होली पर केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा की छात्र हर्बल रंगों का ही प्रयोग करें ,होली खेलने से पहले पूरे शरीर पर नारियल का तेल लगाएं, गहरे हरे, लाल और नीले जोकि ज्यादा केमिकल युक्त रंग होते हैं उनका प्रयोग नहीं करूंगा उनके स्थान हर्बल गुलाल से होली खेले, केमिकल या सूखे रंगों में लेड जैसे भारी मेटल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे आंखों में एलर्जी, कंजंक्टिवाइटिस, जलना और आंख में चोट भी लग सकती है। आंखों में पानी आना, आंखों में तेज दर्द, सूजन, खुजली होना, धुंधला दिखाई देना, लालिमा जैसी दिक्कत होती है, होली खेलते वक्त सनग्लास का इस्तेमाल करना चाहिए। जो लोग लैंस का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें होली खेलते समय लैंस हटा देने चाहिए। संस्था के सदस्य अवनीश कश्यप ने भी छात्रों को होली पर केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करने की बा उनसे होने वाली हानियां बताई उन्होंने कहा किहोली में अपनी त्वचा को बचाने के लिए हरबल रंगों का इस्तेमाल करें, होली खेलने के दौरान ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह से ढक सके। शरीर पर तेल, क्रीम, होंठों पर बाम का इस्तेमाल करना चाहिए।इस मौके पर सत्यम सिंह, मनोज कुमार,रितेश कुमार, अंशुल गुप्ता ,कुसुम सक्सेना, गुंजन शर्मा ,पूजा शर्मा ,तुलसा देवी, रजनी चौधरी ,अभिषेक ,सिद्धार्थ, अरमान ,नितेश ,अर्पित ,नितिन, अनिकेत, राधिका ,निष्ठा ,चंद्र कली, क्षमता ,ममता, पूजा, प्रज्ञा, सुहानी, आदि लोग उपस्थित रहे।