आबकारी व कोतवाली पुलिस ने पकड़ी लाखों रुपये की हरियाणा मार्का शराव

WhatsApp Image 2021-03-20 at 6.37.41 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्रांर्तगत कछला चौकी के सामने आवकारी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कार को चैक करते समय कार से लाखों रूपये की शराव बरामद की है।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद पकड़े गये युवक को जेल भेजा है।

शनिवार को बरेली-आगरा राजमार्ग पर प्रभारी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम बदायूं हमराह प्रभारी आबकारी कांस्टेबिल सनक सिंह,आबकारी कांस्टेविल अतुल कुमार व कोतवाली उझानी से एसआई रजनीश कुमार हमराह कांस्टेबिल अरविन्द कुमार व कांस्टेबिल राहुल कुमार के संयुक्त टीम के साथ चौकी कछला के सामने कासगंज की तरफ से आ रही एक टाटा बिरला सफेद रंग UP16CT1355 को बैरियार लगाकर रोका गय। कार को जब चैक किया गया तो गाड़ी की पिछली सीट के नीचे से 32 पेटी हरियाणा मार्का क्रेजी रोमियो सेल फार हरियाणा ओनली बारमद हुई।पुलिस पूछताछ में कार चला रहे युवक ने अपना नाम बजीर सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम मेहराना थाना झज्जर जनपद झज्जर (हरियाणा) बताया।गिरफ्तार किये गये युवक के खिलाफ पुलिस ने थाना उझानी पर मु.अ.सं. 122/21 धारा 60/63 EX ACT व 207 MV ACT पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।