बिजली कटौती के चलते फसलें सूखने का आरोप सहसवानः करीब एक दर्जन गांवों के लोगों ने बिजली कटौती के विरोध में विद्युत उपकेन्द्र पर प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कम से कम आठ घंटे सप्लाई दी जाएगी और किसानों की फसलों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। शनिवार को स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर हंगामा खडा हो गया। क्षेत्र के अल्लीपुर, सादपुर, दौलतपुर, शिकारपुर, नगला मिश्र, मानकपुर, महमूदपुर, भमोरी गौसपुर, इब्राहीमपुर गढी आदि गांवों के लोग वहां पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि उनके क्षेत्र के फीडर पर कम सप्लाई मिल रही है। लगातार बिजली कटौती के चलते फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है और फसलें सूख रही हैं। उपकेन्द्र पर तैनात कर्मचारियों ने आठ घंटे सप्लाई का आश्वासन दिया और ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद ग्रामीण वापस चले गए। एसडीओ सतेन्द्र कुमार का कहना था कि अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर का अनुमोदन हो गया है। जल्दी ही इसके लगने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा। तब तक ग्रामीणों को कम से कम नौ घंटे निर्बाध आपूर्ति दी जाएगी। किसानों की फसलों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।