कुवरगांव। कल रात करीब डेढ़ बजे क्षेत्र के गांव नंदगांव में रामसेवक की दो भैंस बदमाश खोलकर पिकअप वाहन में लाद ले गए। रामसेवक का मकान नंदगांव के बाहर कैली रोड पर बना हुआ है जहां वह परिवार के साथ रहते हैं। दोनों भैंसें घर के बाहर बंधी हुई थी।आधा दर्जन से अधिक असलाहों से लैस बदमाश आए और रामसेवक व उनकी मां डल्लो को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया कुछ भी बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। भैंस खोलने का रामसेवक द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने रामसेवक के सिर में तमंचे की बट मार दी जिससे वह लहुलुहान हो गए । और बदमाश दोनों भैंस पिकअप वाहन में लाद कर जा रहे थे तभी अचानक उसी रोड से डायल 112 पुलिस उधर से गुजर रही थी जहां रामसेवक ने गाड़ी को रोककर पुलिस को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि उस समय पुलिस की गाड़ी से बदमाशों की पिकअप वाहन की दूरी मात्र 50 मीटर थी। पीड़ित रामसेवक पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा कि साहब सामने चोर हमारी भैंसें पिकअप वाहन में लादकर ले जा रहे हैं पकड़ लो लेकिन पुलिस ने पीड़ित से चुप रहने को कहा और चोरों का पीछा तक नहीं किया। इस दौरान बदमाश घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए ।डायल 112 पुलिस ने पीड़ित से थाने में तहरीर देने को कहा पीड़ित ने रात में थाने जाकर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि थाने में पुलिस ने पीड़ित से चुप रहने को कहा और कहा कि घटना के बारे में किसी को बताना मत हम जांच कर रहे हैं शनिवार दोपहर बाद घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं ।मामले की जांच की जा रही है ।लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है । शनिवार सुबह थाने पहुंचकर पीड़ित ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। मां डल्लो का कहना है कि एक बदमाश तमंचा लिए उसके पास खड़ा रहा और दूसरा बेटे को पकड़कर जान से मारने की धमकी दे रहा था ।विरोध करती तो बेटे को मार देते बदमाश।