मेरी माटी मेरा देश अभियान “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की कल्पना को करेगा साकार :- बी०एल० वर्मा

बदायूँ। मेरी माटी मेरा देश देशव्यापी अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यालय पर जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, जिला प्रभारी राकेश मिश्रा, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, सांसद आवंला धर्मेंद्र कश्यप और जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने संबोधित किया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार और संगठन ने मेरी माटी मेरा देश देशव्यापी कार्यक्रम बनाने का निर्णय लेकर सराहनीय कार्य किया है। हिंदुस्तान को आजाद करने के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” को साकार करेगा। जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत गांव और निकाय के वार्ड में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने हैं
- प्रत्येक गॉव में एक कलश में प्रत्येक घर के आंगन से मिट्टी या चावल का संग्रहण करना।
- प्रत्येक गांव में 75 पौधों की अमृत वाटिका बनाना।
- प्रत्येक सरकारी विद्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के संदेश का शिलाफलक लगवाना।
- प्रत्येक गांव में पंच प्राण प्रतिज्ञा को सामूहिकता से करना।
सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत जनपद बदायूँ के पंद्रह विकास खंडों से मिट्टी दिल्ली जाएगी, जहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों की याद में अमृत वन बनाए जाने का काम मोदी सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि गॉव से मिट्टी कलश में लेकर, ब्लॉक मुख्यालय, उसके बाद ब्लॉक से सीधे लखनऊ जायेगी और लखनऊ से दिल्ली कर्तव्य पथ पर भेजी जाएगी। साँसद आवंला धर्मेंद्र कश्यप ने कहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भाजपा का नहीं बल्कि जन-जन का है। यह देशव्यापी जन-आंदोलन बन चुका है वर्तमान पीढ़ी आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया इतिहास बनाने जा रही है। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को पूरे अभियान को बड़े स्तर पर चलाना है और खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में गॉव, और शहरी क्षेत्र में वार्ड को केन्द्र बनाकर सबसे ज्यादा फोकस करना है। उन्होंने कहा यह अभियान चलाने के लिए प्रत्येक गांव का प्रभारी नियुक्त करना, ब्लॉक संचालन समिति, नगरीय निकाय संचालन समिति, जिला स्तरीय संचालन समिति बनेगी। इस कार्यक्रम हेतु जनपद के 30 मंडलों में आज प्रभारी नियुक्त किए हैं, ये सभी मण्डल प्रभारी 02 और 03 सितम्बर को अपने-अपने मंडलों में बैठक करके योजना बनाएंगे। इस मौके पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल, राणा प्रताप सिंह, भगवान सिंह मौर्य और एमपी सिंह राजपूत उपस्थित रहे।