बिल्सी। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सराय मुड़िया खागी में बीते दिन शुक्रवार को एक किसान ने सिंचाई के अभाव में सूखी फसल के कारण अपने खेत पर एक पेड़ पर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही उसका आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव सराय मुड़िया खागी में निवासी किसान केसरी सिंह (40) पुत्र सियाराम की गेंहू फसलों की सिंचाई बिजली के अभाव में पिछले 20 दिनों से नहीं हो पा रही है। जिसके कारण उसकी फसल सूख कर धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही थी। जिसको लेकर केसरी सिंह का चिंतित था। बीती गुरुवार की रात वह अपनी फसलों की सिंचाई करने के लिए खेत पर गया। लेकिन बिजली न आने पर वह सिंचाई को नहीं कर सका। जब सुबह परिवार के लोग उसे चाय लेकर खेत की ओर गए तो देखा केसरी सिंह ने एक पेड़ से गले में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। आनन-फानन में परिवार और गांव के लोग मौके पर पंहुचे और उसका शव उतार कर चुपचाप तरीके सेउसका अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुराहाल है।