बिल्सी। आज शनिवार को तहसील सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर यहां क्षेत्रीय विधायक आरके शर्मा ने लोगों को सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही क्षेत्र के गांव खेड़ा के निकट बनने वाली राजकीय पॉलिटेक्निक और गंगा कछला घाट के सौंदयीकरण का शिलान्यास किया। उन्होने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से विकास की गंगा बह रही है। चार वर्षों में प्रदेश के अंदर चंहुमुखी विकास हुआ है और जनता के लिए तमाम लाभकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। जिनका लोगों को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश भ्रष्टाचार मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि बिल्सी में चली आ रही रोडवेज की मांग को भी शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता विवेक राठी, सुदीप कुमार, एसडीएम आरबी सिंह, सीओ अनिरुद्ध सिंह, तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रमोद शर्मा, गोपाल दास स्वामी, प्रदीप कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, हेमेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।