उझानी | कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी – डन्डे चलने लगे जिससे दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए । घायल दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार की सुबह 9 बजे के समीप कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव तौलकपुर मजरा रायपुर में एक पक्ष के गजराम पुत्र भगवान सिंह व दूसरे पक्ष के कोमिल राम पुत्र बाबूराम के लोगों में कहासुनी के बाद जमकर लाठी – डन्डे चलने लगे जिससे गजराम पक्ष के भगवान सिंह, गजराम, सुरेंद्र व कुसमा घायल हो गई । वहीं दूसरे पक्ष के कोमिल राम पुत्र बाबूराम, आराम सिंह, तारावती, राजवीर व दस वर्षीय नातिन घायल हो गई । पुलिस ने सभी घायलों का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। एक पक्ष के गजराम पुत्र भगवान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि गांव में रहने वाला कोमिल राम पुत्र बाबूराम ग्राम सभा की जमीन को लेकर उनसे कहासुनी कर गाली – गलौच करने लगा । जब उन्होंने गालियां देने का विरोध किया तो उसने अपने लड़कों के साथ मिलकर मुझे व मेरे भाई, बहिन व मां को लाठी – डन्डों से पीटकर घायल कर दिया । वहीं दूसरे पक्ष के कोमिल राम पुत्र बाबूराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि आज जब वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि पड़ोसी सुरेंद्र पुत्र भगवान सिंह नशे में बेवजह गाली – गलौच करने लगा । जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो सुरेंद्र ने अपने भाई व ताऊ, तहेरे भाई व अपने घर की एक महिला के साथ मिलकर मुझे व मेरे लड़के आराम सिंह, राजवीर, मेरी पत्नी तारावती और 10 वर्षीय नातिन काजल को लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घायलों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।