बदायूं।(विधि संवाददाता सुधीर कश्यप) जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को हापुड़ में हुई अधिवक्ताओं के साथ घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान जबरदस्त प्रदर्शन कर बार महासचिव ने एसडीएम सदर को बार अध्यक्ष ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश बार काउंसिल के आहवन पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया हालांकि जिला बार एसोसिएशन दातागंज में मुंनसिफी जाने के लेकर पहले से ही कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रही है मंगलवार को हापुड़ में घटनाक्रम के चलते उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आहवन पर अतिरिक्त विरोध प्रदर्शन किया महासचिव पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि पहले से ही कार्य बहिष्कार को लेकर वकील न्यायालय गेट पर भारी संख्या में इकट्ठे थे सदन ने मौके पर जाकर ही हापुड़ की घटना से संबंधित ज्ञापन लिया। इधर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष होते लाल मौर्य ने अधिवक्ताओं के शिष्ट मंडल के साथ अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उन्होंने कहा कि इन दोनों अधिवक्ताओं पर अत्यधिक हमले हो रहे हैं को लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा ।