बॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की टीम 21-19 से विजेता घोषित
उझानी। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में आज राष्ट्रीय खेलकूद दिवस पर सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स द्वारा अंतरस्कूलीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। ये खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की समृति में मनाया जाता है। इस टूर्नामेंट में ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी ने मेज़वानी की। इस टूर्नामेंट में प्रतिभागी अन्य स्कूल- टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल,, मदर एथेना स्कूल, ब्लूमिंग डेल स्कूल दातागंज, ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूँ, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जीलॉट पब्लिक स्कूल, बी0आर0बी0 स्कूल, केंद्रीय विद्यालय शेखूपुर, आर0के0 पब्लिक स्कूल मुजरिया के खिलाड़ी शामिल हुए।

इस टूर्नामेंट के लिए मैच रैफरी बाहर से आमंत्रित किए गए थे। रैफरी इजहार अहमद, दीपेश सिंह, राम अवतार, सत्यवीर, दीपेश माथुर, अभिषेक सिंह की देखरेख में टूर्नामेंट हुआ। विद्यालय के चेयरमैन विमलकृृष्ण अग्रवाल ने पहली सर्विस करके टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। विद्यालय के निदेशक निलांशु अग्रवाल ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा टॉस किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयपर्सन पूनम अग्रवाल विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अनिल अग्रवाल व धु्रव अग्रवाल तथा विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व खेलों में रूचि रखने वाले सुभाष चंद्र मिनोचा, प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0सिंह व विभिन्न स्कूलों के कोच उपस्थित थे। इस अवसर पर आमंत्रित के0वी विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार त्यागी, मदर ऐथेना स्कूल की निदेशिका चयनिका सारस्वत, प्रधानाचार्या पवित्रा यादव व कोडिनेटर का प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट ने बुके देकर स्वागत किया। दोपहर के लन्च के बाद खेलने वाले टीमो नेे अपना अपना बेहतर प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबला ए0पी0एस0 इंटरनेशल स्कूल उझानी की टीम व मदर ऐथेना स्कूल की टीम के बीच हुआ जिसमें दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। ए0पी0एस0 उझानी की टीम ने दोनों सेट 21-19 से जीतकर मैच को अपने पक्ष में किया। मदर ऐथेना स्कूल की टीम रनर रही। द्वितीय रनर टीम के0वी विद्यालय शेखूपूर बदायूँ रही। विजयी टीमों को विद्यालय के चेयरमैन तथा निदेशक द्वारा शील्ड व मैडल देकर सम्मानित किया गया। कोचिज को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के खेल प्रशिक्षक लवनीश शाह, बृजेश यादव, चाँद मोहम्मद व रश्मि सिंह का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के शिक्षक विवेक सिंह, इफितकार हुसैन, जोहेव, रीनिका मैम व सुनील कुमार गोयल विशेष योगदान रहा। कमेट्री सनी वार्ष्णेय ने की। विद्यालय की छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने मैच के दौरान अनुशासन बनाये रखने में सहयोग किया।













































































