बदायूँ। भारत विकास परिषद, शाखा गौरीशंकर द्वारा नगर के समस्त इंटर कॉलेज में “भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन निशुल्क किया जा रहा है । प्रतियोगिता में किसी छात्र से अथवा किसी विद्यालय से कोई शुल्क नहीं लिया गया है । प्रतियोगिता जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के अनुसार होगी । कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग रहेगा एवं कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग होगा । इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय के चार टॉपर्स (दो जूनियर एवं दो सीनियर्स) के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । परिषद की मीटिंग में “भारत को जानो” प्रतियोगिता के संयोजक वीरेश कुमार वार्ष्णेय ने अवगत कराया कि परीक्षा हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । 01 सितंबर को सबसे पहले मदर पब्लिक स्कूल में परीक्षा का आयोजन होगा । परीक्षाओं का आयोजन विद्यालयों की सुविधा के अनुसार 01 सितंबर से प्रारम्भ कर दिया जायेगा । “भारत को जानो” प्रतियोगिता के संबंध में अजय कुमार सक्सेना, सचिव ने आज संपन्न हुई मीटिंग मे अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 5500 छात्र/छात्रा भाग ले रहे हैं । इस प्रतियोगिता से छात्रों को भारत के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी । यह प्रतियोगिता छात्रों को भारत से संबंधित ज्ञान का अकूत भंडार है । मीटिंग में अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष, अजय कुमार सक्सेना सचिव, मनीष सिंघल, मुकेश गुप्ता, आरके उपाध्याय, राजेंद्र गुप्ता, वीरेश कुमार वार्ष्णेय, हरी कृष्ण वर्मा, आकाश कमल गुप्ता, हरि कृष्ण वर्मा आदि अनेक सदस्य उपस्थिति थे।