युवा संवाद इंडिया 2047 का हुआ आयोजन

बदायूं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं से संबद्ध कृष्णा यूथ डेवलेपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद इंडिया 2047 का आयोजन जेएस पीजी कॉलेज उनौला के सभागार में किया गया, जिसका विधिवत शुभारंभ एनसीसी के जिला नोडल अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार सिंह, एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार जायसवाल, जिला युवा अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर वक्ता युवाओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एनसीसी के जिला नोडल अधिकारी डॉ0 संतोष सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश निरंतर प्रगति कर रहा है, इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवा अपना योगदान दें ताकि देश 2047 तक विश्व की बड़ी शक्ति बने और विकास के रास्ते तय करे। उन्होंने कहा कि युवा चरणबद्ध ढंग से योजना बनाकर अपने जीवन का लक्ष्य तय करें तो उन्हें सफलता अवश्य ही मिलेगी। अध्यक्षता करते हुए डॉ0 राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि जो स्वतंत्र राष्ट्र हमें विरासत में मिला है उसे प्रगतिशील बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज हम सब संकल्प लें कि आजादी के अमृत काल में देश के लिए हम अपने कर्त्तव्य का निर्वाहन करते हुए हम 2047 तक राष्ट्र को पूर्ण विकसित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी एकता और एकजुटता राष्ट्र को अखंड बनाएगी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सम्पूर्ण भारत में नेहरू युवा केंद्रों द्वारा आजादी के अमृत काल की अवधारणा पर अमृत काल के पंच प्रण पर युवा संवाद इंडिया 2047 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंर्तगत युवाओं को एकता और एकजुटता तथा अपनी विरासत पर गर्व करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें राष्ट्र की विकास की धारा से जोड़ा जा रहा है। युवा संवाद इंडिया 2047 कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 नरेंद्र सिंह, अपर जिला अर्थ और संख्या अधिकारी ऋषि यादव, डॉ0 संजय कुमार, डॉ0 सतीश सिंह, डॉ0 सरिता यादव, डॉ0 सविता चौहान, संजीव कुमार श्रीवास्तव श्याम सिंह, अमरदीप राठौर, रवेंद्र पाल सिंह, राहुल यादव, कार्तिक सक्सेना ने संबोधित किया। युवा वक्ताओं में मानसी दीक्षित, शगुन शर्मा, अनूप सिंह यादव, दिव्यांशी यादव, फैज अहमद, अमन तोमर, अजय कुमार, अंशिका शाक्य, कोमल एवं अन्य युवाओं ने विषय वस्तु पर अपने शशक्त और सकारात्मक विचार रखते हुए अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया। अंत में सभी युवा वक्ताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह और अमरदीप राठौर ने किया।