प्रभारी मंत्री ने की मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा

बदायूँ। उत्तर प्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माध्यमिक शिक्षा परिषद विभाग/जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 37 कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ग्राम समाज व सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफिया को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने लक्ष्यों को प्राप्त करने का निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 10 लाभार्थियों को लैपटॉप व दुग्ध विकास विभाग की नंद बाबा योजना के 07 लाभार्थियों को प्रतीक चिन्ह व 5100 का बैंक ड्राफ्ट देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वृहद वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें, तभी अभियान सफल माना जाएगा। प्रभारी मंत्री ने चकबंदी अधिकारियों से कहा कि उड़ान चक ग्रामों में परेशानी का सबब न बने, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ अनुमति प्राप्त पट्टेधारक की खनन करें इसके अतिरिक्त किसी को अनुमति न दी जाए और अवैध खनन को प्रत्येक दिशा में रोका जाए। उन्होंने रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस ग्रामों में डेंगू, टाइफाइड आदि के मरीज मिल रहे हैं वहां चिकित्सीय कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत में बनाए गए सामुदायिक शौचायलयों को क्रियाशील करने व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पात्रों को ही मिले तथा छात्रवृत्ति योजना में भी लाभ पात्रों को ही मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक उपरांत प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 10 लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किया साथ ही दुग्ध विकास विभाग अंतर्गत नंद बाबा योजना के तहत वर्ष 2021-22 में विकास खण्ड स्तर पर संचालित पंजीकृत दुग्ध समितियों के माध्यम से भारतीय गौवंश की गाय का सर्वाधिक दुग्ध आपूर्ति वाले 07 दुग्ध उत्पादकों को प्रतीक चिन्ह व 5100 का बैंक ड्राफ्ट देकर सम्मानित किया। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जनपद के विकास की प्रगति आख्या रखते हुए अवगत कराया कि लोक निर्माण विभाग की चार नई सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण के कार्यों में एक पूर्ण हो गया है तथा तीन अपूर्ण है जिस पर कार्य चल रहा है। जनपद में सात नए सेतुओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसका 71 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है, जिसे आगामी दो महीने में पूर्ण होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए आधार प्रमाणीकरण आवश्यक हो गया है इसलिए आधार प्रमाणीकरण व सीडिंग के लिए अब शिविरों का आयोजन कराया जाएगा। निराश्रित गोवंशों के लिए जनपद में 237 गौशालाओं का निर्माण किया गया है जिनमें से पांच वृहद गौशालाएं हैं व शेष 232 अस्थाई गौशालाएं हैं। उन्होंने बताया कि गौशालाओं के निर्माण में जनपद प्रदेश में प्रथम दस में आता है।
उन्होंने बताया कि जनपद में 11582 लाभार्थियों को नए आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। अब तक 30 हजार 300 लाभार्थियों ने आयुष्मान कार्ड का लाभ लिया है जिसमें से 28161 के क्लेम का निस्तारण किया कर दिया गया है। जनपद में 381 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाए जाने हैं जिसमें से 279 बनाए जा चुके हैं, इन हेल्थ एंड वैलनेस एंट्रेंस में 14 प्रकार की जांच रिपोर्ट, सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध होगी तथा जिसमें एक सीएचओ नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में 102 एंबुलेंस 41 है तथा 36 एंबुलेंस 108 नंबर की संचालित है। उन्होंने बताया कि संस्थागत प्रसव लक्ष्य के सापेक्ष 76 प्रतिशत कराया गया है। उन्होंने बताया कि अब सफाई कर्मियों की हाजिरी ऑनलाइन हुआ करेगी साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। जनपद में 68742 वृद्धावस्था पेंशन 42134 निराश्रित महिला पेंशन व 20822 दिव्यांग पेंशन के लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अंतर्गत दो नए आईटीआई का निर्माण कार्य प्रगति पर है जो की सितंबर में पूर्ण होने की संभावना है। गन्ना मूल्य का 70 प्रतिशत का भुगतान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में एक जनपद एक उत्पाद योजना अन्तर्गत 3500 करोड रुपए के 124 एमओयू कराए गए थे। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के आसपास ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन कर इनको धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में 2 लाख 19 हजार 280 श्रमिक पंजीकृत हैं। इस अवसर पर छात्रवृत्ति योजना, एनआरएलएम, कौशल विकास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनोज कुमार, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।