उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें बैठा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया । शनिवार की सांय नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी राजाराम (50) पुत्र सियाराम बदायूं से टैम्पो द्वारा उझानी आ रहा था । टैम्पो जैसे ही कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर गांव गंगोरा के समीप पहुंचा तभी अचानक टैम्पो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया । जिससे उसमें बैठे राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गये । सूचना पर पहुंची पीआरवी 1327 ने घायल को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने राजाराम की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया ।