योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को खास तोहफा दिया है. महिलाएं यूपी रोडवेज की बसों में दो दिन फ्री में यात्रा कर सकेंगी. साथ ही योगी सरकार ने अतिरिक्त बसों को भी चलाने का आदेश दिया है. ताकी महिलाएं बिना की परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके. इसको लेकर यूपी रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है. दरअसल, इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार दो दिन 30 व 31 अगस्त को मनाया जाएगा. पहले यूपी सरकार की ओर से एक दिन फ्री में यात्रा करने की सुविधा दी गई थी. अब इसे बढ़ाकर दो दिनों तक कर दिया गया है. यूपी रोडवेज महिलाओं के फ्री यात्रा को लेकर आदेश जारी कर देगा. अनुमान है कि इस बार पिछले साल की तुलना में महिलाओं यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पिछले साल यानी 2022 में 22 लाख महिलाओं ने रक्षाबंधन पर फ्री में बसों से यात्राएं की थीं. वहीं, इस साल इनकी संख्या ज्यादा मानी जा रही है. उससे पहले साल 2017 व 2018 में 11-11 लाख महिलाओं ने बस सुविधा का लाभ उठाया था. बता दें कि योगी सरकार साल 2017 से रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए फ्री में बस सुविधा का लाभ दे रही है. जानकारी के मुताबिक, यूपी के 14 शहरों में फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी. इसमें लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, झांसी, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़ और बरेली में संचालित सीएनजी और ई-बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी. दो दिनों तक महिलाएं कहीं भी आ-जा सकती हैं.