बिल्सी। बीती गुरुवार की रात नगर के खैरी बस स्टैंड के निकट लगे ट्रांसफर में आई तकनीकी खराबी के बाद निकले हाई वोल्टेज से नगर के मोहल्ला संख्या दो और एक में कई घरों में बिजली के उपकरण फुंक गए। जिससे उन्हें काफी आर्थिक क्षति हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर के खैरी बस स्टैंड के निकट लगा 250 केवीए का ट्रांसफर में बीती गुरुवार की रात करीब 10 बजे आई तकनीकी खराबी के कारण ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज निकलने शुरू हो गए। जिसकी बजह से नगर के मोहल्ला संख्या एक, दो और खैरी रोड बाजार निवासी संजीव कुमार, राकेश कुमार, मनोज शर्मा, पुरुषोत्तम शाक्य, गोपाल वार्ष्णेय, प्रेमशंकर, प्रभात कुमार, बंटी माथुर, रामू आदि के घरों में लगे बिजली उपकरण हाई वोल्टेज के कारण फुंक गए। जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हुई है। उनका कहना है कि आए दिन ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के चलते उनकी बिजली आपूर्ति भी उचित ढंग से नहीं मिल पाती है। साथ ही उन्हें हाई और लो वोल्टेज आने के कारण भी काफी खामियाजा भुगतना पड़ता है। इस संबंध में कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। मकर उनकी इस समस्या की ओर किसी ने गंभीरता से विचार नहीं किया है।