बिल्सी। नगर के मोहल्ला साहबगंज स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बीती शाम जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक यहां धूमधाम से मनाया गया। यहां सबसे पहले जैन श्रावकों द्वारा जिनेंद्र भगवान का मंगल जलाभिषेक कर शांतिधारा की। इसके बाद पूजा-अर्चना के साथ अर्घ समर्पित किया गया। जैन समाज के मंडलाध्यक्ष पीके जैन ने बताया कि भगवान मल्लिनाथ को तीर्थराज सम्मेद शिखर जी क्षेत्र से मोक्ष कल्याणक अर्थात वह परम अवस्था प्राप्त हुई थी। जिसे प्राप्त करने के बाद चारों गतियों में आना जाना छूट जाता है। पंच बालयति तीर्थंकरों में भगवान मल्लिनाथ का नाम आता है। यानि 24 तीर्थंकर में से जो पांच तीर्थंकर बाल ब्रह्मचारी हुए हैं। उनमें भगवान मल्लिनाथ का नाम भी शामिल है और हमें उनकी पूजा आराधना कर उनके गुणों का गुणानुवाद करना चाहिए। जैन धर्म के 19वें तीर्थंकर भगवान मल्लिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस पर दिगंबर जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजनों की धूम रही। इस मौके पर अरविंद जैन, अनिल जैन, ज्योति जैन, नीलम जैन, दीपिका जैन, भूपेंद्र जैन, प्रीति जैन आदि मौजूद रही।