सहसवान: ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर शिक्षकों के दोदिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। आधारशिला संदर्शिकायें, प्रिंट रिच मैटेरियल, समृद्ध मॉड्यूल व गणित किट पर आधारित शिक्षको का दो दिवसीय प्रशिक्षण दो बैच में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। प्रशिक्षक दल में शामिल एआरपी राजन यादव, ओमप्रकाश, जमील अहमद और अब्दुल खालिद ने दोनों सदनों में बारी बारी से मिशन प्रेरणा, परिवर्तित कक्षा कक्ष की छवि आदि पर विस्तार से जानकारी दी। कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुऐ दोनों सदनों में 30-30 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। एक सदन में एनसीइआरटी बुक्स के संबंध में छह दिवसीय प्रशिक्षण का भी शुभारंभ हुआ।सन्दर्भदाता अजीत सिंह, नीलम रेंडर व मुकेश पाठक ने इस प्रशिक्षण में कक्षा एक, दो और तीन में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पढ़ाई कराने के टिप्स दिए।