बंदी दिवस के बाबजूद खुली दुकानों को बंद कर भागे दुकानदार सहसवानः नगर में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार बंदी रहता है लेकिन इसके बावजूद काफी दुकानदार अपनी दुकानें खोले रहते हैं। एक दूसरे को देख कर धीरे धीरे अधिकांश दुकानें शुक्रवार को खुलना शुरू हो गई है। हालांकि बंदी दिवस का पालन कराने के लिए प्रशासन ने पिछले दिनों शिकंजा कसा और कई दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को ऐसे दुकानदारों में खलबली मच गई और वह अपनी अपनी दुकानों के शटर गिरा कर भाग खडे हुए। हुआ यूं कि एसडीएम किशोर गुप्ता, सीओ रामकरन सरोज के नेतृत्व में खाद्य विभाग की जिला स्तरीय टीम ने होली के त्योहार के मद्देनजर मिठाई आदि खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापामारी की। लेकिन दुकानदार इस डर से दुकानें बंद कर निकल लिए कि बंदी दिवस की वजह से प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए छापामारी कर रही है।