बदायूँ। महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी सीबीएसई स्कूल में एक मैजिक शो का आयोजन किया।। मैजिशियन राजकुमार ने जादू दिखाया तो बच्चे आश्चर्य में पड़ गए। मैजिशियन राजकुमार सोनीपत हरियाणा से आए थे, उन्होंने सभी बच्चों को अपना मैजिक शो दिखाया ।राजकुमार यह कार्यक्रम एक चैरिटी ट्रस्ट के लिए करते हैं यह चैरिटी ट्रस्ट कमजोर वर्ग , गरीब तथा अनाथ बच्चों की पढ़ाई में पैसा लगता हैl राजकुमार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा बेटियों की भ्रूण हत्या बंद हो इन मुद्दों को लेकर उन्हें अपना संदेश समाज को दियाl महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सी एस यादव ने मैजिशियन राजकुमार जी को उक्त कार्यक्रम के लिए धन्यवाद दिया l