ज़ीरगंज । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षारत बच्चों को मुख्यधारा से जोड़कर उनकी दक्षता को बढ़ाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए स्कूलों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । शासन से मिले निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। परिषदीय स्कूलों में कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए आधार भूत लर्निंग कौशल पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के लिए मिशन प्रेरणा का फ्लैगशिप कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते 11 माह से स्कूलों के बंद रहने से उनकी दक्षताओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसलिए एक बार फिर से इन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 100 दिन का विशेष अभियान प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।