उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाला युवक तालाव किनारे शौच को गया था तभी युवक का पैर फिसल गया और वह तालाव में डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाव से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। गुरुवार की दोपहर तीन बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुर भोगी निवासी सब्जाल (25) पुत्र निवाजी गांव में तालाव किनारे शौच को गया था। बताया जाता है वह जैसे ही तालाव किनारे पहुंचा तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाव में गिर गया। बताया जाता है सब्जाल को तालाव में गिरते देख जब तक ग्रामीण तालाव किनारे पहुंचे तब तक वह तालाव में डूब गया। युवक के तालाव में डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और ग्रामीण तालाव की ओर दौड पड़े। वहीं जानकारी मिलने पर परिजन भी रोते – बिलखते तालाब पर पहुंच गए । वहीं युवक के तालाब में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद सांय 5 बजे के समीप तालाब में डुबे सब्जाल के शव को बाहर निकाला। सब्जाल का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।