मलयालम सुपरस्टार दलक्वीर सलमान की हालिया रिलीज मूवी किंग ऑफ कोठा आखिरकार सिनेमाघर पहुंच चुकी है। इस फिल्म को मेकर्स ने पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया है। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक साथ देशभर में रिलीज किया गया। जिससे मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सीता रामम फेम स्टार दलक्वीर सलमान की ये मूवी थियेटर्स पर आते ही धमाल मचाने लगी है। जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। ये एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है। जिसमें दलक्वीर सलमान का किरदार कोठा के मसीहा के तौर पर दिखाया गया है। इस मूवी के रिलीज होते ही दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स देना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बॉक्स ऑफिस पर पक्का ये विनर साबित होगी।’ तो एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बैठो और देखा किंग ऑफ कोठा 100 करोड़ रुपये कमाने वाली है।’ एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘किंग ऑफ कोठा जबरदस्त ब्लॉकबस्टर मूवी है।’ लोगों के ये रिस्पॉन्स बताते हैं कि दलक्वीर सलमान की मूवी ‘किंग ऑफ कोठा’ दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म को मलयालम भाषा के बाहर साउथ की दूसरी भाषाओं में भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। हालांकि हिंदी बेल्ट में जरूर इस मूवी को मुश्किल का सामना करना होगा। गदर 2 और ओएमजी 2 के आगे फीका रहेगा ‘किंग ऑफ कोठा’ का जलवा ये मूवी हिंदी थियेटर्स पर उस वक्त पहुंची हैं जब दोबारा से बॉलीवुड ने रफ्तार पकड़ी है। हिंदी सिनेमा की एक नहीं दो-दो बड़ी फिल्में थियेटर्स पर इन दिनों धमाल मचा रही है। सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की मूवी ओएमजी 2 को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है। साथ ही इस बीच करण जौहर के निर्देशन से सजी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी अपने हिस्से के दर्शक खींच रही है। ऐसे में दलक्वीर सलमान की मूवी के लिए दर्शकों की संख्या खींचना मुश्किल हो सकता है।