उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बदायूं मार्ग पर बाइक सवार गाय से टकराकर घायल हो गए। घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया गया। शुक्रवार की रात दस बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव पीयरखंदना के रहने वाले हरिनंदन (35) पुत्र हरिराम व इसी गांव के भूपराम (35) पुत्र रामगुलाम बाइक द्वारा बदायूँ से दावत खाकर अपने गांव लौट रहे थे वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर गांव जजपुरा के समीप आए तभी उनकी घुमंतू गाय से टक्कर हो गई। घुमंतू गाय से टकराकर बाइक पर सवार हरिनंदन व भूपराम घामल हो गए । परिजनों ने घायल दोनों युवकों का निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया है।