बदायूं। होली जैसे महान पर्व को शालीनता और पवित्रता से मनाया जाए और होलिका दाह के स्थलों पर अपवित्र कचरा एवं इधर-उधर से उठाकर पर्यावरण विनाशक वस्तुएं उसमें न डालें उक्त अपील जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान आचार्य वेदव्रत आर्य ने आज की है। उन्होंने कहा कि हमारे धर्म का होली एक महान पर्व है और इस पर्व को बहुत ही पवित्रता एवं शालीनता से मनाया जाना चाहिए होलिका दहन के लिए शुद्ध लकड़ी, कंडों आदि का प्रबंध किया जाना चाहिए साथ ही देशी घी एवं हवन सामिग्री का प्रयोग किया जाना चाहिए जिससे पर्यावरण एवं धर्म को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पर्व पर मद्यपान और स्वास्थ्य विनाशक रंगों से भी परहेज किया जाना चाहिए। आपसी प्रेम और सौहार्द से हमें इस महान पर्व का स्वागत करना चाहिए। प्रबुद्धजनों से अनुरोध किया कि वे होलिकोत्सव आदर्श रूप में मनाने का सुप्रबंध के लिए समुचित प्रयत्न करें।