बदायूँ । दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, बदायूँ के तत्वावधान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जनपद बाराबंकी में आयोजित प्रान्तीय अधिवेशन उपरांत निर्वाचन में बहुमत से प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर विजयश्री प्राप्त कर जनपद पधारे प्रान्तीय अध्यक्ष डा0नृपेन्द्र सिंह की पुष्प मालाएं पहना कर पुलिस लाईन चौराहे पर स्वागत किया गया। इसी क्रम में दीवानी न्यायालय परिसर में केन्द्रीय सभागार में स्वागत सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डा0नृपेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशासनिक अधिकारी मेवाराम ने जिलाध्यक्ष पंकज सक्सेना के साथ मंच साझा किया। वक्ता के रूप में संघ के सचिव सुधांशु कुमार ने बधाई देते हुए कर्मचारियों के लिए प्रयास करते रहने के लिए प्रान्तीय अध्यक्ष से अपील की। पूर्व संरक्षक ने आशीर्वचन देते हुए डा0नृपेंद्र सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। डा0नृपेंद्र सिंह ने इस जीत का श्रेय अपने साथियों सहित अनिल सिंह को देते हुए अपने प्रयास कर्मचारी हित में करते रहने का संकल्प लिया। अन्त में सदन का आभार व्यक्त करते हुए जनपद बाराबंकी में निर्वाचन के दौरान हुए अनुभवों को जिलाध्यक्ष पंकज सक्सेना ने सभी से सांझा करते हुए बताया कि डा0नृपेंद्र सिंह की जीत से जनपद बदायूँ का मान समूचे प्रान्त में एक बार फिर बढा है। संचालन हरिशंकर ने किया। सदन में मुख्य रूप से आवेश, श्रीनारायण, कमलकांत, भूपराम, भूपेश चौधरी, मनीष चौधरी, मुकेश भारद्वाज, राजीव यादव, सहित समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।