बदायूँ। कीडाधिकारी अमित रिछारिया ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के पत्र के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय बदायूँ द्वारा खेल सप्ताह दिनांक 21 से 29 अगस्त 2023 तक मनाया जायेगा। दिनांक 22 अगस्त 2023 को एथलेटिक्स खेल में 100 मी0 दौड, 400 मी0 दौड, 1500 मी0 दौड, लम्बीकूद ओपन महिला एवं पुरूष दिनांक 23 अगस्त 2023 को वालीबाल ओपन पुरुष, दिनांक 25 अगस्त 2023 को बैडमिन्टन ओपन महिला एवं पुरूष एकल व युगल खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रातः 10ः30 से स्पोर्टस स्टेडियम बदायूँ में आयोजित कि जायेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने बाले खिलाडियों को कोई भी यात्रा भत्ता देय नही होगा। इस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। अधिक जानकारी हेतु स्टेडियम कार्यालय से कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है।