बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में आज विद्यालय के संस्थापक स्व.पंडित प्रेमनारायण शर्मा की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई।कालेज में उपस्थित शिक्षक,कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने स्व.प्रेम नारायण शर्मा के व्यक्तित्व, जीवनी व चरित्र पर प्रकाश डाला।कालेज के शिक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह बिसौली/इस्लामनगर संयुक्त विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख भी रहें शरह बरौलिया गांव के प्रधान भी रहे पर शिक्षा के प्रति उनका लगाव इस कदर था कि क्षेत्र में सिद्व बाबा इंटर कालिज की स्थापना के लिए तन, मन, धन सब लगा दिए। विद्यालय के लिए जमीन दान देने के साथ क्षेत्र में घूम घूमकर पैसा इकट्ठा कर विद्यालय की स्थापना कराई। पुष्पाजंलि कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शहादत बख्श,नीरज चौहान ,विपलब भारती, डॉ प्रमोद शर्मा,प्रवीण मिश्रा, अश्वनी शर्मा,अरुण सक्सेना,परवेज आलम,प्रवेश शर्मा ,पीसी शर्मा,श्रीकृष्ण शर्मा,अनमोल शर्मा आदि उपस्थित रहे।