बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों का अहम रोल : बीईओ
बदायूं l प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कॉन्वेंट स्कूलों से मुकाबला करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी बच्चों के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं l उन योजनाओं का बच्चों को कितना लाभ मिल रहा है या फिर शैक्षिक गुणवत्ता में कितना शिक्षकों द्वारा सुधार किया जा रहा है इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए विभाग द्वारा स्कूलों में अभिभावक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है l बुधवार को विकासखंड जगत क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मझिया में चौपाल का आयोजन किया गया l खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर चौपाल का शुभारंभ किया l इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया l चौपाल को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नारायण ने कहा कि बच्चों के भविष्य के निर्माण में अभिभावकों की मुख्य भूमिका होती है ,इसलिए हर अभिभावक को चाहिए कि वह अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें l उन्होंने अभिभावकों से सीधा संवाद करते हुए उनके सुझावों को जाना और सरकार द्वारा बच्चों के हित में चलाई जा रही योजना को उनके सामने रखा l खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा डीबीटी के जरिए बच्चों द्वारा दिए गए खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है अधिकांश बच्चों के खातों में यह धनराशि पहुंच गई है शेष बच्चों के खातों में भी जल्द धनराशि आ जाएगी l उन्होंने कहा कि इस धनराशि से बच्चों को यूनिफॉर्म ,जूते , बैग स्वेटर आदि सामान खरीद जाना है l उन्हें उम्मीद है कि अभिभावकों ने बच्चों के लिए यह सामग्री खरीद ली होगी, उन्होंने आवाहन किया कि बच्चों को यूनिफॉर्म में ही स्कूल भेजें l लक्ष्मीनारायण ने कहा की विद्यालय आपकी संपत्ति है आपके बच्चे पढ़ते हैं इसलिए इसके रखरखाव पर भी ध्यान दिया जाए, कोई इसको नुकसान ना पहुंचाएं l उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय में होने वाली पढ़ाई और अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली अधिकांश अभिभावकों ने पढ़ाई पर संतुष्टि जाहिर की l खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंध समिति और ग्राम शिक्षा समिति की हर माह होने वाली मीटिंग में सदस्यों और गांव वालों के उपस्थित रहने के बारे में भी जानकारी ली l और कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो वह विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा उन्हें अवगत करा सकते हैं l उन्होंने निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों का भी आवाहन किया l एआरपी जगदीश चंद्र सागर और राजीव कुमार ने भी शासन की योजनाओं को अभिभावकों के सामने रखा l उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों से अच्छी पढ़ाई हो रही है यदि अभिभावक गंभीरतापूर्वक अपने बच्चों पर ध्यान दें तो निश्चित तौर पर उसके परिणाम और भी अच्छे सामने आएंगे l सागर ने कहा कि निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में शिक्षक तो पूरे प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभिभावकों को भी इस पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है l अभिभावक यह देखें कि विद्यालय से आने के बाद बच्चा घर पर कितना पढ़ रहा है l चौपाल में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक गीता सिंह, हरिनंदन सिंह, संगीता रस्तोगी ,प्रतिभा सिंह, श्वेता गुप्ता राजीव कुमार, नमिता राठौर, सपना वासुदेवा, करुणेश, मिथिलेश, कुसुम लता के अलावा अभिभावकों में हरिओम शर्मा, सरिता , पन्नालाल , शशि, सगुना , मीना आदि तमाम लोग मौजूद रहे l अंत में विद्यालय ,ब्लॉक, जिला और प्रदेश को निपुण बनाने की शपथ ली गई l




















































































