बदायूँ। शहर के डी पॉल स्कूल में आजादी के उत्सव को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक फ़ादर अजिन पॉल जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विद्यालय के प्रबंधक फ़ादर अजिन पॉल जी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी तथा कहा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता भारत की शक्ति है इसे सभी को बनाकर रखना चाहिए। क्योंकि यह हमें अद्वितीय और अज्ञेय बनाती है तथा सभी का मनोबल बढ़ाते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ छात्र-छात्राओं ने समूह नृत्य, गायन, देश भक्ति नारे आदि प्रस्तुत किये जिनको खूब सराहा गया। कार्य क्रम में विद्यालय द्वारा चुने गये जूनियर श्रेणी तथा सीनियर श्रेणी के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यार्थियों को देश की अखण्डता, देश के प्रति भावना व कर्तव्य निष्ठा को बताते हुये भाषण प्रस्तुत किया I तथा इसी के साथ चित्र कला प्रतियोगिता आयोजन किया गयाI सीनियर छात्र अंश पटेल (कक्षा –XB) द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुये मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।