संपन्न हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण
बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर कार्यालय पर चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का ईसीसीई में क्षमता संवर्धन चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज गुुरुवार को संपन्न हो गया। यहां पर प्रशिक्षक के रूप में मुख्य सेविका यशोदा देवी ने दैनिक दिनचर्मा अन्तर्गत विद्यालय प्रस्तुति के बारे में बताया। शिविर में अन्य प्रशिक्षक सुधा कुमारी उपाध्याय, ब्रजेश माहेशवरी और सुशीला देवी ने नवीन बच्चों के प्रवेश के लिए विद्यालय की तैयारी केन्द्र की सजावट, बैठने की व्यवस्था, कविता तथा कहानी के विषम में प्रतिभागियों को बताया। इस मौके पर प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार समेत सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।
