बदायूँ। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सुनील वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान मयूर टावर, जोगीपुरा, बदायूं पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें सुनील वार्ष्णेय की पूजनीय माता के द्वारा झंडा फहराया गया। इसके उपरांत जलपान का आनंद लिया। इसके उपरान्त सभी सदस्य हरी कृष्ण वर्मा की सोसाइटी पहुंचे जहां पर विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया । अनेकों प्रकार के वृक्ष जिसमें बेलपत्री, आम, पीपल, करीपत्ता आदि विभिन्न वृक्षों को रोपित किया गया । सद्स्यों को लगाए गए पौधों की उचित देखभाल करने का भी अनुरोध किया गया ताकि पौधे अच्छी तरह से विकसित हो सके ।कार्यक्रम में अनिल कुमार शर्मा अध्यक्ष, अजय कुमार सक्सेना सचिव, वीरेश कुमार वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, आरके उपाध्याय, हरि कृष्ण वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, चंद्र प्रकाश गुप्ता, सौरभ रस्तोगी, मयूर वार्ष्णेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । जय हिंद जय भारत ।