कछला। आजादी के अमृत महोत्सव पर नमामि गंगे जिला गंगा समिति बदायूं एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग बदायूं ,गंगा समग्र के तत्वाधान में 15 अगस्त को भागीरथ घाट कछला में ध्वजारोहण किया गया एवं गंगा में नाव पर तिरंगा रैली निकालकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया एवं गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। भागीरथ घाट कछला भागीरथ घाट कछला में समाजसेवी मुकेश तोमर, विधानसभा अध्यक्ष मुनीश राघव , मंडल अध्यक्ष उझानी ग्रामीण अजय तोमर , गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य अशोक तोमर एवं जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजरोहण किया। ध्वज सलामी के उपरांत राष्ट्रगान कर गंगा घाट पर उपस्थित जन समूह के सहयोग से गंगा घाट के किनारे प्रभात फेरी निकाली गई ।इसके उपरांत गंगा घाट के किनारे नावों पर तिरंगा लगाया गया एवं गंगा में एक दर्जन से अधिक नावों में बैठकर प्रभात फेरी को निकाला गया। गंगा में प्रभात फेरी निकालने का जश्न देखते ही बन रहा था। पूरा भागीरथ घाट देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत था। प्रभात फेरी में देशभक्ति के नारों के साथ ही मां गंगा को स्वच्छ रखने का भी संदेश प्रदान किया गया । इसके उपरांत मां गंगा के तट पर उपस्थित जन समूह को मिष्ठान वितरित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा APS इंटरनेशनल स्कूल उझानी में वृहद वृक्षारोपण कर मनाया गया। वृक्षारोपण में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शेखूपुर माननीय धर्मेंद्र शाक्य , पूर्व प्रत्याशी भाजपा डीo केo भारद्वाज , अनिल अग्रवाल महाप्रबंधक फन सिटी बरेली , पूर्व राज्य मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ए पी एस इंटरनेशनल स्कूल के महाप्रबंधक नीलांशु अग्रवाल , विद्यालय प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट के द्वारा फलदार ब्रक्षों का वृक्षारोपण किया गया। A P S इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के अध्यापक - अध्यापिकाओं द्वारा वृद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं वृक्षों के रख रखाव करने ,समय समय पर उनमें पानी लगाने एवं उन्हें संरक्षित करने का संकल्प भी लिया। विद्यालय में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया जिसका नाम आजादी के अमृत महोत्सव से प्रेरित होकर अमृत वाटिका रखा गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, प्रांतीय सदस्य गंगा समग्र अशोक तोमर ,ऋषभ चौहान बन दरोगा शिवम प्रताप सिंह, मुकेश कुमार सिंह सहित अनेक समाज सेवी वह A P S इंटरनेशनल स्कूल का स्टाफ ब छात्राओं ने प्रतिभा किया। सभी ने आज के दिन को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया।