उझानी।कोतवली क्षेत्र के बरेली-आगरा राजमार्ग पर बस में सवारियों को बिठाने को लेकर मारपीट हो गई वहीं एक रोडवेज बस चालक ने दूसरी रोडवेज बस का शीशा तोड़ दिया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनो रोडवेज बस चालको को कोतवाली ले आयी।
गुरूवार की सुवह नगर के बरेली-आगरा राजमार्ग पर बरी वाले बाईपास पर रोडवेज बस चालक शैलेश पुत्र देवेन्द्र निवासी अहमद नगर जिला बुलन्दशहर बस में सवारी भर रहा था कि तभी पीछे से दूसरी रोडवेज बस चालक उपेन्द्र पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी शिकारपुर जिला बुलन्दशहर ने आगे खड़ी रोडवेज बस के आगे अपनी बस लगा दी जिससे दोनों रोडवेज बस चालको में कहासुनी होने लगी।कहासुनी के बाद दोनों बस चालक गाली-गलौच करने लगे।गाली-गलौच के बाद एक रोडवेज बस चालक ने दूसरी रोडवेज बस में पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया।बस का शीशा टूटने के बाद दोनों बस चालक आपस में भिड़ गये जिससे बस की सवारियों में अफरा-तफरी मच गई।बाईपास पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आपस में लड़ रहे रोडवेज बस चालक शैलेश व दूसरी बस चालक उपेन्द्र को कोतवाली ले आयी।