उझानी।नगर में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सौजन्य से मौहल्ला गद्दी टोला गुडलक पब्लिक स्कूल में चेतना सेवा संस्थान रामपुर द्घारा “नई रौशनी” कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम में वार्ड नं० 25 के सभासद डॉ० अशरफ नूरी ने महिलाओं को किट बाँटते हुए योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि कार्यक्रम अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्घारा प्रायोजित है।इस योजना में एक बैच में 25 महिलाओं का समूह बनाकर उनको छः दिन में प्रशिक्षण देकर महिलाओं को उनके अधिकार के बारे में बताया जायेगा साथ ही महिलाओं को एक किट जिसमें पेन,पढ़ने को बुक,एक फाइल व एक मास्क दिया गया।यह प्रशिक्षण तीस दिन तक चलेगा इसमें महिलाओं को दोपहर का खाना व छः सौ रुपये उनके खाते में डाले जायेंगे।नई रौशनी कार्यक्रम द्धारा महिलाओ का एक जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। नई रौशनी योजना अल्पसंख्यक महिलाओं के लिये बनाई गई योजना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है साथ ही इस योजना के सहारे अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं अगर वह आत्म निर्भर होंगी और अपने अधिकारों के बारे में जागरूक होंगी तो अपने आप ही बराबरी के अधिकार की माँग करेंगी।इस अवसर पर संस्था के वसीम अहमद,डा० अशरफ नूरी,मिशल सैफी,मौहम्मद सरताज,यासिर सलमानी,इकत्यार अहमद,सागिब अली अंसारी,इकरार अहमद सिद्दीकी आदि का विशेष सहयोग रहा।