सपा के वरिष्ठ नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां ने कादराबाद मदरसे में स्वतंत्रता दिवस मनाया,ध्वजारोहण किया
जुनावई/सहसवान। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर क्षेत्र के कादराबाद मदरसे में सपा के वरिष्ठ नेता नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां एवं मदरसा के मौलाना ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ध्वजारोहण उपरांत मदरसे के बच्चों ने राष्ट्रीय गीत को गाया। इसी के साथ ही भारत माता तथा वीर शहीदों के जयकारा लगाए गए। नईमुल हसन उर्फ लड्डन मियां ने मदरसे के बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस पर्व को मनाए जाने के संबंध में मदरसे के छात्र-छात्राओं को जानकारियां दी। उन्होंने बताया आज से 77 वर्ष पहले हमारे भारत देश पर ब्रिटिश सरकार का कब्जा होने के कारण हमारे देश के लोगों को गुलाम बना लिया गया था। इसी गुलामी से निजात पाने के लिए महात्मा गांधी के द्वारा करो या मरो का नारा दिये जाने से भारत के लोगों में जोश भरने जैसा काम किया गया। इसी के चलते लोग आगे ही बढ़ते ही गए। और उन्होंने आगे बढ़ते बढ़ते देश को आजाद कराने में कामयाबी भी हासिल कर ली।

जबकि हमें आजादी 14 अगस्त 1947 को आधी रात्रि को पूर्ण तरीके से प्राप्त हो गई थी। जिसे हम 15 अगस्त को आजादी के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाते हैं। देश को आजाद कराने में हमारे देश की अमर शहीदों के द्वारा बलिदान दिया गया। ब्रिटिश सरकार के द्वारा हमारे देश की क्रांतिकारियों को या तो गोली मार दी गई या फिर सूली पर चढ़ा दिया गया। इस मौके दो पर लड्डन मियां के द्वारा मिठाई एवं स्कूली बच्चों को पेन ट्रॉफी एवं अन्य सामान वितरण किए गए। सपा नेता लड्डन मिया ने कादराबाद के अलावा सिलहरी, उस्मानपुर,बजीरपुर गांव में जाकर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया,बच्चो को मिष्ठान और उपहार भेंट किए। इसी के साथ लदनिया के द्वारा देवपुर मेहरा जी में एक प्राइवेट स्कूल सिलहरी ,गांव के प्राथमिक विद्यालय उस्मानपुर के प्राथमिक विद्यालय दुबारी कला के प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को टोपी एवं पैन् तथा मिठाईयां वितरण कराईं। मौके पर शौरज सिंह यादव, जितेंद्र सिंह यादव ,महिपाल सिंह ,नजर अली, नजर अहमद ,अली शेर, मोहम्मद मियां ,रिहान मौलाना, अशोक कुमार , ओंकार सिंह,धर्मवीर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




















































































