उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक किसान के खेत में सफाया दवा लगाने की शिकायत करने गई मां – बेटी को लाठी डन्डों से पीटकर घायल कर दिया । पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव तेलिया नगला मजरा पिपरौल पुख्ता निवासी शिशुपाल पुत्र तोताराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसके खेत में गांव के ही लोगों ने सफाया दवा लगा दी जिससे उसकी फसल नष्ट हो गई। तहरीर में लिखा है जब उसकी पत्नी कलावती और उसकी बेटी खेत में सफाया दवा लगाने की शिकायत करने उनके यहां गए तो तीन लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी और बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे उसकी बेटी घायल हो गई वहीं उसकी पत्नी के गुम चोटें आई है। पुलिस ने घायल कुमारी मिथलेश का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।