बदायूँ। सदर नगर पालिका के कार्यवाहक सफाई नायक सिद्धार्थ का अपने अधीनस्थ कर्मचारी से रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। चेयरमैन ने इस सफाई नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कि सदर नगर पालिका में सिद्धार्थ कार्यवाहक सफाई नायक हैं । इनके खिलाफ काफी समय से शिकायते मिल रही थी। लेकिन सबूत के अभाव में इस पर कोई करवाई नही हो रही थी। जिससे इसके हौसले और अधिक बढ़ गए थे। हद तब हो गई जब यह कार्यवाहक सफाई नायक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से ही रिश्वत वसूलने लगा। गत दिवस यह कार्यवाहक सफाई नायक अपने एक अधीनस्थ कर्मचारी से रिश्वत ले रहा था,तभी किसी ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह सफाई नायक कर्मचारी से रिश्वत में नोट लेकर जेब में रख रहा है, और कह रहा हे कि में रुपए क्यों न लू, वीडियो में इसका वार्तालाप साफ सुना जा सकता हे। इस वीडियो की जानकारी होते ही नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा एक्शन मोड़ में आ गई। उन्होंने इस कार्यवाहक सफाई नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी की जाएगी। सिद्धार्थ कार्यवाहक सफाई नायक अपने मूल पद सफाई कर्मचारी के अनुरूप सफाई जोन 3 द्वितीय में ही सफाई कार्य करेंगे।