बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। ऐसे में घर में बचे सभी सदस्य इस शो को जीतने के लिए दांव पेंच लगा रहे हैं। जेद हदीद और अविनाश सचदेव के डबल एलिमिनेशन के बाद कई कंटेस्टेंट्स अब ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि वह आखिरी तक जा पाएंगे या नहीं? इसी बीच बीते दिनों घर में उर्फी जावेद की एंट्री हुई। उर्फी जावेद ने अपनी एंट्री के साथ ही घरवालों को जमकर एंटरटेन किया और कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के लिए कपड़े भी डिजाइन किए। वहीं उर्फी जावेद ने घरवालों को आईना दिखाने की भी पूरी कोशिश की। बिग बॉस ओटीटी 2 कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और जिया शंकर के साथ आउटफिट को लेकर डिस्कस करते हुए उर्फी जावेद ने अपनी बात सामने रखी। इस दौरान उर्फी जावेद ने कहा कि जिया के आउटफिट में बैंगन का इस्तेमाल किया जाए। उर्फी जावेद की बात सुनते ही जिया शंकर का रिएक्शन देखने लायक था। बाद में उर्फी जावेद ने बताया कि आखिर वह ऐसा क्यों सोच रही हैं? उर्फी जावेद ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि तुम सिंपल हो…मैं कहूंगी कि कभी इधर कभी उधर..। मुझे लगता है कि अविनाश और जेद तुम्हारे काफी करीबी दोस्त थे लेकिन तुमने उनके लिए कुछ भी नहीं किया। जब आपको पता चला कि अभिषेक और आपका बाहर ट्रेंड कर रहा है या जो भी है। आप यहां चले आए। मुझे आपका और अभिषेक का लव एंगल फेक ही लगा।’ उर्फी जावेद की बात सुनकर अभिषेक मल्हान ने हामी भरी और वहीं एल्विश बोलें ‘अरे ये क्या कह दिया।’ बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को काउंटिंग करनी थी। नॉमिनेशन टास्क में बेबिका-पूजा भट्ट, अभिषेक-जिया और एल्विश-मनीषा की जोड़ी बनाई गई थी। पूजा भट्ट और बेबिका इस टास्क की विनर रहीं और इसी के साथ दोनों बिग बॉस ओटीटी 2 की फाइनलिस्ट भी बन गईं। बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले वीक में एल्विश यादव, जिया शंकर और मनीषा रानी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं।