बदायूँ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेशीय नेत्तत्वके आह्वान पर आज शहर में मोटर साइकिल रैली निकाल कर शांतिपूर्वक अपनी मांगों के लिए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षकों कर्मचारियों को पुरानी पेशन बहाल की जाए,वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाये।राजकीय शिक्षकों की तरह सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को भी कैशलेश इलाज की सुविधा दी जाए। सभी तदर्थ शिक्षकों का विनियमती करण किया जाए, नई पेशन से आच्छादित शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने पर उनके देयकों का भुगतान किया जाए,बोर्ड परीक्षा की पारिश्रमिक दर सीबीएससी बोर्ड के बराबर की जाए,विषय विशेषज्ञों को उनकी पुरानी सेवाओं को जोड़कर परिणामी लाभ दिए जाएं,2014 के बाद बन्द किया गया सामूहिक बीमा शुरू किया जाए, ऐसे शिक्षक जिनका विज्ञापन 2005 से पहले का है और नियुक्ति 2005 के बाद की है तो उन्हें पुरानी पेशन का लाभ दिया जाए। इस अवसर पर संगठन के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह ने कहा कि सरकार को शिक्षकों की जायज मांगो पर सहानभूति पूर्वक विचार करना चाहिए। जिला मंत्री आलोक पाठक ने कहा सरकार शिक्षकों के धैर्य की और परीक्षा न ले उसे शिक्षकों को पुरानी पेशन का लाभ देना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व जिला मंत्री राजीव राज,प्रमोद कुमार गुप्ता,श्याम लाल शाक्य,सतेंद्र यादव,रमेश पाण्डेय,सुशील कुमार,आदेश कुमार,जसकरन,अभिषेक वाष्णेय ,शिवाधर सिंह,मुकेश शर्मा,विमल कुमार आदि थे।