अंबियापुर में मनाया गया प्रेरणा ज्ञानोत्सव बिल्सी। विकास खंड अंबियापुर मुख्यालय पर आज बुधवार को कोविड-19 के बुनियादी शिक्षा पर दुष्प्रभाव को कम करने के लिए शासन ने समृद्ध मॉड्यूल आधारित प्रेरणा ज्ञानोत्सव ( सौ दिवसीय ) का शुभारंभ किया। जिसका विधायक आरके शर्मा एवं खंड शिक्षाधिकारी तरुण कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभांरभ किया। ज्ञानोत्सव में कायाकल्प एवं मिशन प्रेरणा के लिए विशेष योगदान करने वाले दस पुरुष और दस महिला अध्यापिकाओं और प्रेरक बालक एवं बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर विधायक ने सम्मानित किया। खंड शिक्षाधिकारी ने कायाकल्प में विधायक के सहयोग के लिए विनम्र निवेदन किया। कार्यक्रम में अगले सौ दिवसीय कार्य योजना जिसमें प्रेरणा लक्ष्य की जानकारी, उत्कृष्ट शिक्षक, प्रेरक छात्र-छात्राओं तथा पंचायत सदस्यों के सम्मान समारोह, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्म, समृद्ध मॉड्यूल का विस्तृत विवेचन किया गया। इस मौके पर मुख्य संयोजक एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चौधरी, राधाबल्लभ उपाध्याय, अर्चना शंखधार, अजीत रस्तोगी, विशाल मिश्रा, ललित कुमार, जितेंद्र सिंह, बीना सिंह, किरण देवी, सौरभ श्रीवास्तव समेत तमाम शिक्षक मौजूद रहे।