बिल्सी। शासन द्वारा गरीब लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराए जाने को लेकर चलाए जा रहे राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लोग अपने जीवन को बेहतर तरीके से जीने का प्रयास कर रहे है। इसी मिशन के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुध्द सिंह ने तहसील में सफाई का काम करने वाली महिला रामश्री को एक सिलाई मशीन भेंट कर इस मिशन से जोड़ने का काम किया है। ताकि वह इस मशीन के माध्यम से अपनी जीविका को संचालित कर सके। सीओ का मानना है कि आज देश की महिलाएं किसी से कम नहीं है। वह हर क्षेत्र में आगे अपनी शक्ति का एहसास करा रही है। उन्होने कहा कि व्यक्ति को जीवन में बहुत से कष्टों का सामना करना पड़ता है और हर परेशानी उसे एक नया अनुभव देकर जाती है। साथ ही जीवन को जीने का नया रास्ता भी तैयार करती है। इसलिए व्यक्ति को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। सफाई कर्मी रामश्री के जीवन में भी ऐसे तमाम कष्ट आएं है। जिसका उसे सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर महिला कांसटेविल नूतन, उमेश चंद्र सिंह, अखिलेश सिंह, शराफत हुसैन, मंजीत कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।