बदायूँ जनपद में पहली बार अन्तरमहाविद्यालीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता कल से

अन्तरमहाविद्यालीय महिला क्रिकेट कप के लिए घोषित हुईं टीमें,कल होगा मुकाबला
बदायूँ: आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय के द्वारा मिशन शक्ति एवं फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत दिनांक 18 मार्च 2021 से अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बदायूं जिले में अपनी तरह का यह पहला आयोजन है,जिस में प्रतिभाग करने वाली गिदो देवी महाविद्यालय,नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय, दमयंती राज आनंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिसौली एवं राजकीय महाविद्यालय बदायूं ने अपनी-अपनी महिला क्रिकेट टीमों एवं कप्तानों की घोषणा कर दी है।

राजकीय महाविद्यालय बदायूं के प्राचार्य डॉक्टर परवेज शमीम ने तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सभी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।प्रतियोगिता नॉकआउट चरण के रूप में खेली जाएगी,जिसका उद्घाटन मैच नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास महाविद्यालय एवं गिदो देवी महाविद्यालय के बीच खेला जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं छात्रा शक्ति को नई दिशा देने की ओर अग्रसर राजकीय महाविद्यालय बदायूं का यह कदम निश्चित रूप से छात्रा शक्ति को एक नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिसौली की टीम में कुमारी जीनू (कप्तान )हर्षवती (उप कप्तान) डॉली यादव ,रिंकी कुमारी ,आरती कुमारी, प्रभा मौर्य, चेतना शर्मा, सुमन मीणा, कुमारी डॉली ,किरण, स्वाति, लक्ष्मी प्रियांशी शर्मा, निकिता और टीम मैनेजर डॉक्टर हुकुम सिंह चयनित किए गए।
गिन्दो देवी महाविद्यालय की टीम में श्वेता सिंह (कप्तान), महिमा शर्मा (उप कप्तान) राखी, नीलम यादव, पलक, शीतल, प्रेमलता,रीना शर्मा, रेखा, रोशनी,साक्षी, अनीता और शिवांगी शामिल हैं।
राजकीय महाविद्यालय आवास विकास की टीम में प्रगति कुमारी (कप्तान ) दिव्या यादव (उप कप्तान) ज्योति,वैष्णवी, संध्या,श्वेता कुमारी, सान्या गुप्ता, रुपल मान, पारुल तोमर, अंकिता राठौर, सुषमा शर्मा,शैलवी चौहान,अर्चना कुमारी और श्वेता झा के साथ टीम मैनेजर डॉक्टर श्रद्धा गुप्ता शामिल हैं।
दास महाविद्यालय की टीम में कंचन, साक्षी पाठक,चित्रा मेहता, केस लता, सुनीता यादव, मानसी पटेल, पारुल, अंजू मिश्रा,संगीता, मोना, अंजलि, शीतल,सर्वेश, टीम मैनेजर डॉ आशीष गुप्ता रहेंगे।