प्रेरणा मिशन बेसिक शिक्षा में अनूठी पहल बीआरसी केन्द्र कौल्हाई पर हुआ प्रेरणा ज्ञानोत्सव, ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन सहसवानः बीआरसी केन्द्र कौल्हाई पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव व ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मिशन प्रेरणा की सफलता व अभिभावकों को मिशन के प्रति जागरूक करना था। मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक आरके शर्मा, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी किशोर गुप्त, मुजरिया इंस्पेक्टर जय भगवान सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि विधायक आरके शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेरणा मिशन मुख्यमंत्री की बेसिक शिक्षा में एक अनूठी पहल है। जिसके माध्यम से सरकारी स्कूल भी अब कान्वेंट स्कूलों की बराबरी पर आ चुके हैं। उन्होंने इस मिशन की सफलता में लगे सभी शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी व एआरपी ने अपने अपने विषय संबंधित जानकारी देते हुये समारोह का महत्व बताया। खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने प्रेरणा लक्ष्य, मानव संपदा, कायाकल्प आदि की जानकारी देते हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे एआरपी राजन यादव ने विभिन्न विद्यालयों से चयनित प्रेरक बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालयों को प्रेरक बनाने की ओर अग्रसर कर रहे कुछ चयनित शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में जेसीआई के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी जेसी सुधांशु गुप्ता ने विद्यालयों को बेहतर बनाने में संस्था की ओर से सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस मौके पर एआरपी राजन यादव, ओमप्रकाश, जमील अहमद, अब्दुल खालिद, आफताब अहमद, शोएब अहमद, टेकचंद यादव, राजेन्द्र गुलाटी, विपिन कुमार समेत सभी प्रधानाध्यापक, संकुल शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।