बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें 7 अगस्त से 13 अगस्त तक जय जवाहर जय भीम नारे के साथ दलित मुस्लिम जनसंपर्क सप्ताह कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया इसी दौरान बन्ने खान अल्पसंख्यक शहर कांग्रेस विभाग शहर चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गई और उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार मे दलित और मुस्लिम निशाने पर हैं, वहीं कांग्रेस द्वारा बनाए गए कानून जिसमें दलितों की जमीन गैर दलितों द्वारा खरीदे जाने पर रोक लगाई गई थी उसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया अब कोई भी दलित किसी भी दलित को डरा धमका कर उसकी जमीन खरीद सकता है गौरतलब है कि इंदिरा गांधी की सरकार ने दलित परिवारों को जमीन के पट्टे दिए थे बड़ी दलित समाज को अपमानित करने के लिए तरह तरह की कोशिशें की जाती है जिसे कांग्रेश कभी बर्दाश्त नहीं करेगी जिला चेयरमैन हाजी नुसरत अली ने कहा कि सरकार सभी में कानूनी समानता लाने के नाम पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के बहाने भविष्य में आरक्षण को भी खत्म करना चाह क्योंकि आरक्षण भी एक विशेष अधिकार है जो सामाजिक आधार पर सिर्फ दलितों और पिछड़ों को मिला है यानी कांग्रेस के कमजोर होने से हमारे संवैधानिक अधिकार ही खतरे में पड़ गए हैं। ऐसे में जरूरी है कि दलित अपने पुराने घर कांग्रेसमें लौट आए हैं जैसे मुस्लिम कांग्रेस में लौटने का फैसला कर चुके हैं वहीं कांग्रेसी कैसी पार्टी है का समर्थन प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि जय जवाहर जय भीम दलित मुस्लिम जनसंपर्क सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम कर दलित समाज को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर शहर अध्यक्ष चौधरी बफाती मियां एवं प्रभारी विभाग एवं प्रकोष्ठ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह एडवोकेट ने ने इस समय दलित और मुस्लिम एकता देश और समाज के लिए आवश्यक होने पर जोर दिया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी इगलास हुसैन, जिलाअनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष अकलीम वैद्य मोहम्मद जाहिद शहर उपाध्यक्ष जावेद मिर्जा, शहर सचिव ब्लॉक अध्यक्ष जगत सोमपाल सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष वीरेश यादव,जमील साहब आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।