बदायूँ। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने बुधवार को नवादा व खेड़ा बुजुर्ग की दो पेयजल योजना का निरीक्षण किया। डीएम ने जल निगम के सहायक अभियंता मनीष गंगवार से पूछा कि जल जीवन मिशन अंतर्गत कितने कनेक्शन कराए जा रहे हैं एवं कितनी नई पाइप लाइन डाली जा रही है। सहायक अभियंता ने डीएम को अवगत कराया कि आरिफपुर नवादा में 350 कनेक्शन प्रस्तावित है लेकिन वहां 425 कनेक्शन किए गए हैं जोकि प्रस्तावित से अधिक है। पाइपलाइन 1700 मीटर की जानी थी लगभग 1900 मीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। खेड़ा बुजुर्ग में 552 नए जल कनेक्शन होने हैं जिसके सापेक्ष अभी तक 430 कनेक्शन कर दिए गए हैं। 1800 मीटर पाइप लाइन डाली जाना थी जिसके सापेक्ष 2000 मीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। डीएम ने खेड़ा बुजुर्ग की गली में पाइपलाइन की गहराई परखने के लिए खुदाई कराई तो 60 सेंटीमीटर पाई गई जो कि 1 मीटर होना चाहिए थी। इस पर सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि नई लाइन के नीचे पुरानी पाइप लाइन जा रही है और साइड से विद्युत लाइन है। इसलिए इसकी गहराई इतनी रखी गई है। डीएम ने ओवरहेड टैंक की सफाई के बारे में जानकारी ली तो सहायक अभियंता ने अवगत कराया कि ओवरहेड टैंक की सफाई करा कर रंगाई पुताई कराई गई है। लगभग 2 साल से टीडीएस टेस्ट ना कराने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने रजिस्टर का निरीक्षण किया एवं वाटर कनेक्शन की रसीदो को भी चेक किया। डीएम ने स्थानीय निवासियों से जानकारी ली कि उन्हें समय पर पानी मिल रहा है या नहीं और उस पानी का क्या करते हैं। लोगों ने डीएम को अवगत कराया कि पानी की गुणवत्ता ठीक है। समय से मिल रहा है और पानी को पीने व दैनिक जरूरत में प्रयोग किया जा है।